एमपी के अनूपपुर की इस धाकड़ कलेक्टर ने 6 महीनो में माफियाओं से मुक्त करवाई 19.87 एकड़ भूमि

भू माफिया के विरुद्ध अनूपपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर 19.87 एकड़ भूमि को कराया मुक्त

Update: 2022-04-10 06:00 GMT

Anuppur News, Anuppur Collector: भू माफिया, असामाजिक तत्वो के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के संबंध में राज्य शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा दिए गए निर्देश का अनूपपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना (Anuppur Collector Sonia Meena) के मार्गदर्शन में जिले के चारों अनुभागों अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी के अनुविभागीय दण्‍डाधिकारीयो एवं तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो के द्वारा स्‍थानीय पुलिस व शासकीय अमले की सहायता से भू-माफिया/गुण्डा/शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई है। माह अक्‍टूबर 2021 से मार्च 2022 तक कुल 19.87 एकड़ भूमि मुक्‍त कराई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त मुक्त भूमि की कीमत शासकीय गाइड लाइन मूल्य अनुसार 1 करोड़ 86 लाख 32 हजार 252 रूपये है। तहसील अनूपपुर अन्‍तर्गत अतिक्रमणकर्ता दिनेश पिता स्‍व. दशरथ सिंह निवासी भालूमाड़ा, प्रेम पिता सुक्‍खा, कन्‍हैया लाल पिता मैकू, कतहुरा पिता छोटा, उमेश पिता जयलाल, सुरेश पिता जयलाल, बहोरी पिता गल्‍ला, शिवकुमार पिता जयलाल, रामसोरथ पिता टंगटर सभी निवासी मानपुर, उषा पति रामलाल निवासी ग्राम छिल्‍पा, मिठाई लाल पिता भागवत निवासी ग्राम खांडा, नान पिता चमरू ग्राम बम्‍हनी, विष्‍णु शर्मा पिता राधेलाल ग्राम फुनगा, केशवन पिता दुलारे ग्राम धनगवॉं से अतिक्रमित भूमि 13.68 एकड़ मुक्‍त कराई गई, जिसकी बाजारू कीमत 1 करोड़ 53 लाख 50 हजार रुपए है।

तहसील कोतमा अन्‍तर्गत अतिक्रमणकर्ता गणेश पिता भोला सिंह निवासी ग्राम रेउला, कमल सिंह ग्राम कुहका, बालकरण सिंह से अतिक्रमित भूमि 0.75 एकड़ मुक्‍त कराई गई जिसकी बाजारू कीमत 2 लाख 75 हजार रुपए है। तहसील जैतहरी अन्‍तर्गत रवि राठौर ग्राम लहरपुर, संतोष चौधरी पिता धनई, रघुनाथ गुप्‍ता पिता जगदीश वगै. ग्राम मुण्‍डा, गुलाब सिंह पिता कुंवारे लाल झाइताल, सुदामा पिता भैयालाल राठौर निवासी गोरसी अतिक्रमित भूमि 1.818 एकड़ मुक्‍त कराई गई। जिसकी बाजारू कीमत 10 लाख 35 हजार रूपए है।

तहसील पुष्‍पराजगढ़ अन्‍तर्गत तन्‍द्रा राय वार्ड नं. 05 कपिल धारा रोड अमरकण्‍टक, शैलेन्‍द्र गिरी सरस्‍वती वार्ड नं. 06 अमरकण्‍टक, जीतनारायण पिता जगतसिंह ग्राम पटना, मोकेलाल पिता मोहन ग्राम हर्षवाह, भाव सिंह पिता थारू नायक ग्राम गिरवी अतिक्रमित भूमि 3.63 एकड़ मुक्‍त कराई गई। जिसकी बाजारू कीमत 19 लाख 72 हजार 252 रुपए है। नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्‍त कराने की कार्रवाई के तहत 7.49 एकड़ भूमि कीमत 91 लाख 14 हजार 880 रुपए एवं ग्रामीण क्षे्त्र में अतिक्रमण मुक्‍त कराई गई भूमि 12.37 एकड़ कीमत 95 लाख 17 हजार 372 रुपए है।

इस तरह जिले में भू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 19.87 एकड़ भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया है जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 86 लाख 32 हजार 252 रुपए आंकी गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार भू माफिया असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सतत, निरंतर कड़ी कार्रवाई संस्थित किए जाने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा सर्व संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है।

Tags:    

Similar News