CM SHIVRAJ के इस फैसले से किसानो के चेहरे पर आएगी ख़ुशी, पढ़िए
CM SHIVRAJ के इस फैसले से किसानो के चेहरे पर आएगी ख़ुशी, पढ़िए Madhya Pradesh News : शिवराज (CM SHIVRAJ) सरकार आने के बाद जिला सहकारी केंद्रीय;
CM SHIVRAJ के इस फैसले से किसानो के चेहरे पर आएगी ख़ुशी, पढ़िए
Madhya Pradesh News : शिवराज (CM SHIVRAJ) सरकार आने के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की बड़ी मुसीबत खत्म हो गई। समितियों के माध्यम से वर्ष 2019-20 में रबी और खरीफ फसलों के लिए किसानों को दिए गए कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। यह पहले की तरह शून्य प्रतिशत ब्याज पर जारी रहेगा।
MP में CORONA पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर दीवार कूद भागे 8 जमाती
इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज (CM SHIVRAJ) सिंह चौहान की हरी झंडी मिलने के बाद प्रमुख सचिव सहकारिता उमाकांत उमराव ने योजना को निरंतर रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। समितियों ने 23 लाख किसानों को 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक अल्पावधि कृषि ऋण वितरित किया था।
मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के गठन की सुगबुगाहट, 6 से 10 मंत्री ले सकते हैं शपथ
सूत्रों के मुताबिक कमल नाथ सरकार आने के बाद सहकारिता विभाग ने कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय को शून्य प्रतिशत ब्याज दर की योजना की निरंतरता के आदेश नहीं होने को लेकर पत्र भेजे थे। अपेक्स बैंक लगातार सहकारिता विभाग को पत्र लिखकर स्थिति बता रहा था। दरअसल, किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज देने के लिए अपेक्स बैंक को जरूरी राशि का इंतजाम राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के अलावा अपनी बचत से करना होता है।
हालांकि, वित्त विभाग ने इस पर सहमति दे दी थी लेकिन कैबिनेट निर्णय होना बाकी था। राजनीतिक उठापटक में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस्तीफा दे दिया और भाजपा ने सरकार बनाई। शिवराज (CM SHIVRAJ) सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने तो एक बार फिर सहकारिता विभाग ने फाइल चलाई। मुख्यमंत्री तक जैसे ही मामला पहुंचा, उन्होंने योजना की निरंतरता को स्वीकृति दे दी। शिवराज (CM SHIVRAJ) सरकार ने ही शुरू की थी योजना उल्लेखनीय है कि खेती की लागत घटाने के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि फसल ऋण उपलब्ध कराने की योजना शिवराज (CM SHIVRAJ) सरकार ने ही लागू की थी।