TOTAL LOCKDOWN को लेकर मध्यप्रदेश में आई ये बड़ी खबर, पढ़िए जरूरी खबर ?
मध्यप्रदेश में कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है दूसरी तरफ सोशल मीडिया में TOTAL LOCKDOWN को लेकर खबर तेजी से बढ़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगेगा या नहीं ये चर्चा बहुत जरूरी है.
आपको बता दे कि कोरोना के पायदान में अब मध्यप्रदेश दूसरे नंबर में पहुंच गया है. बड़े शहरो के साथ अब छोटे शहर में भी तेजी से कोरोना फ़ैल रहा है. मध्य प्रदेश में भी लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। कई व्हाट्सएप ग्रुप्स और फेसबुक पर तो लॉकडाउन को लेकर सरकारी एडवाइजरी भी वायरल हो रही है।
हालांकि, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां एक तरफ प्रदेशभर में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की जा चुकी है। साथ ही, प्रदेश के अधिक संक्रमित इलाकों को कंटेंटमेंट किया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी भी काफी तेजा से वायरल होने लगी कि, मध्य प्रदेश में गुरुवार 16 जुलाई से एक बार फिर प्रदेशभर में लॉकडाउन लगाया जाएगा
इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए इस तरह के किसी भी मेसेज को निराधार बताया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, 'विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही है कि, मध्य प्रदेश में कल से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।' सीएम के इस ट्वीट से ये स्पष्ट है कि, बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लॉकडाउन के मैसेजेस पूर्णत निराधार हैं। सरकार ने प्रदेशबर में लॉकडाउन लगाने के संबंध में अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किये हैं।