मीटर रीडिग के बहाने घर में घुसे चोर, चाकू लगाकर महिला के लूटे आभूषण : SINGRAULI NEWS

मीटर रीडिग के बहाने घर में घुसे चोर, चाकू लगाकर महिला के लूटे आभूषण : SINGRAULI NEWS लुटेरो ने घर में घुसने के लिए एक नया तरीका इजात;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

मीटर रीडिग के बहाने घर में घुसे चोर, चाकू लगाकर महिला के लूटे आभूषण : SINGRAULI NEWS

सिंगरौली (SINGRAULI NEWS) । लुटेरो ने घर में घुसने के लिए एक नया तरीका इजात कर लिए है। ऐसी ही एक घटना सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना अंतर्गत बेलाजी कॉलोनी का है। महिला ने थाना में पहुच कर लूट के घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

मीटर रीड़िग के बहाने घर में घुसे बदमाश

महिला ने पुलिस को बताया कि वह घर में थी। दोपहर दो लोग उसके घर पहुचे और बिजली मीटर में रीड़िग नोट करने की बात कहते हुए अंदंर घुस गए थे। जब तक वह कुछ समझ पाती कि इसके पूर्व ही उन्होने उस पर चाकू लगा दिए।

लूट ले गए आभूषण

लुटेरो ने महिला के गले में मौजूद सोने की चेन सहित लगभग डेढ़ लाख रूपये कीमत के सोने के आभूषण लूट ले गए है।

कलेक्टर ने सरपंच को किया पद से पृथक तो रोजगार सहायक की सेवा की समाप्त : REWA NEWS

डरी सहमी है महिला

चाकू की नोंक पर घटी घटना के चलते महिला काफी डरी सहमी है। उसका कहना था कि बदमाश जिस तरह से चाकू उस पर लगाए हुए थें वह अपने जीवन को लेकर चितिंत हो गई थी। जिसके चलते लुटेरो के कहने पर वह आभूषण चुपचाप निकाल कर दे दिए था। पुलिस महिला की शिकायत पर जांच कर रही है।

MP व्यापम ग्रामीण कृषि अधिकारी भर्ती 2020: AEO और SDO पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

Similar News