जुलाई के पहले सफ्ताह चलेंगी ये ट्रेने, फिर पटरी में दौड़गी रेवांचल एक्सप्रेस...

जुलाई के पहले सफ्ताह चलेंगी ये ट्रेने, फिर पटरी में दौड़गी रेवांचल एक्सप्रेस...CORONAVIRUS के कारण बंद ट्रेनों का संचालन फिर शुरू;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

जुलाई के पहले सफ्ताह चलेंगी ये ट्रेने, फिर पटरी में दौड़गी रेवांचल एक्सप्रेस...

CORONAVIRUS के कारण बंद ट्रेनों का संचालन फिर शुरू होने जा रहा है. आपको बता दे की यात्री को जल्द यात्रा करने को मिलेगी। रेलवे की माने तो जुलाई के पहले सफ्ताह 30 ट्रेनों का संचालन होने जा रहा है उसमे मध्यप्रदेश की  मशहूर ट्रेन रेवांचल एक्सप्रेस भी शामिल है.

औचक निरीक्षण के लिए अचानक SGMH पहुंचे रीवा कलेक्टर, अब इन्हे लगाई फटकार

इन ट्रेनो का होगा संचालन

जबलपुर से नई दिल्ली के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस इंदौर से जबलपुर के लिए ओवर नाइट एक्सप्रेस भोपाल से प्रतापगढ़ के लिए भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
भोपाल से जयपुर के लिए भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस भोपाल से रीवा के लिए रेवांचल एक्सप्रेस 

आते ही एक्शन में नवागत रीवा निगमायुक्त मृणाल मीना! सीवरेज कंपनियों को दिया 10 दिन के अंदर सड़कें दुरुस्त करने का अल्टीमेटम

आपको बता दे की ट्रेनों में सबसे राजस्व देने वाली ट्रेन रेवांचल ही है और यात्रियों की मांग को आगे रखते हुए रेलवे जल्द ही प्रस्ताव में मुहर लगा सकता है. रेलवे की माने तो रेवांचल एक्सप्रेस के संचालन का प्रपोजल रेलवे बोर्ड को भेजा था। अब माना जा रहा है कि रेवांचल का संचालन जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगा। [signoff]

Similar News