गांजा तस्करी में इंस्पेक्टर के पुत्र का नाम आया सामने, कैसे रहे जनता महफूज : REWA NEWS
गांजा तस्करी में इंस्पेक्टर के पुत्र का नाम आया सामने, कैसे रहे जनता महफूज : REWA NEWS गांजा तस्करी की जांच में जुटी पुलिस के हाथ-पांव उस समय
गांजा तस्करी में इंस्पेक्टर के पुत्र का नाम आया सामने, कैसे रहे जनता महफूज : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) । गांजा तस्करी की जांच में जुटी पुलिस के हाथ-पांव उस समय फूल गए जब एक पुलिस इंस्पेक्टर के पुत्र का नाम सामने आ गया। पकड़े गांजा तस्करो ने बताया कि उक्त गांजा रीवा में अशोक मिश्रा के यहां उतरनी थी। बताया जा रहा है कि उनके पिता पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है। वे रीवा रेंज अंतर्गत पदस्थ है।
छग से लाया जा रहा था गांजा
दो दिन पूर्व गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ के रायपुर से गांजा की खेप लेकर रीवा आ रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लग गई और घेराबंदी करके चिरूहुला के पास से गांजा जब्त करके दो तस्करो को गिरफ्तार किए था।
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
फिल्मी अंदाज में हुई थी कार्रवाई
पुलिस ने गांजा मामले में जो कार्रवाई की थी वह किसी फिल्म से मिलती जुलती कहानी थी। 20 किलोमीटर तक तस्करो ने पुलिस को चकमा देते हुए भागते रहे। चिरूहुला के पास उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के बाद गांजा और तस्कर पुलिस के हाथ लगे थे।