मध्यप्रदेश में भारी चक्रवाती तूफान का असर, मौसम विभाग ने दिया चौका देने वाला बयान
मध्यप्रदेश में भारी चक्रवाती तूफान का असर, मौसम विभाग ने दिया चौका देने वाला बयान भोपाल। अरब सागर से उठा भीषण चक्रवाती
मध्यप्रदेश में भारी चक्रवाती तूफान का असर, मौसम विभाग ने दिया चौका देने वाला बयान
भोपाल। अरब सागर से उठा भीषण चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' महाराष्ट्र ते तट पर टकराने वाला है। इसके और आगे बढ़कर मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल तक असर दिखाने की संभावना है। इस दौरान भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में भारी या अति भारी बारिश की आशंका ( Heavy rain alert ) है।पहले रीवा-नागपुर ट्रेन में युवक ने युवती से किया था रेप, फिर अलग-अलग जगह ले जाकर..
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र नायक के मुताबिक निसर्ग तूफान ( super cyclone Nisarg ) के असर से पश्चिमी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसका असर मध्यप्रदेश के भोपाल से लेकर इंदौर, उज्जैन और राजस्थान, गुजरात की सीमा तक लगे जिलों तक रहेगा।