खेत में मिली महिला की लाश, सड़क पर रखा शव, रेप के बाद हत्या का आरोप..:REWA NEWS
खेत में मिली महिला की लाश, सड़क पर रखा शव, रेप के बाद हत्या का आरोप..:REWA NEWS जिले के गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत सरई गांव में;
खेत में मिली महिला की लाश, सड़क पर रखा शव, रेप के बाद हत्या का आरोप..:REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) । जिले के गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत सरई गांव में एक 45 वर्षीय महिला की लाश सरसों के खेत में छत-विछत हालत में पाई गई है। परिजनों का आरोप है कि महिला का रेप करने के बाद मारपीट करके हत्या की गई और फिर करंट से जला दिया गया है।
खेत पर काम करने गई थी महिला
मृतक महिला की पहचान रामकली कोल पत्नी मंथेर कोल निवासी सर्रइ के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही रामकिशन तिवारी के द्वारा नरेन्द्र द्विवेदी का खेत अधिया में लिया गया है। उक्त खेत में महिला काम कर रही थी।
सड़क पर रखा शव
महिला के परिजनों ने शुक्रवार को लालगांव-क्योटी तिराहा मार्ग में महिला का शव रख कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। सुबह 11 बजे शव से परिजन शव रख कर 5 घंटे तक बैठे रहे। मौके पर पहुचे एसडीओपी सहित पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाइस दी है कि पूरे मामले की जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।
बिना डिग्री का बना डॉक्टर, दवा दुकान में करता था ईलाज, प्रशासन ने किया सील…: REWA NEWS
जंगल में घुसे शिकारियों का वनकर्मी ने किया पीछा, वीडियो बनाते देख मारी गोली-Dewas News
Double Murder / MP के पूर्व सीएम कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की बेरहमी से हत्या