खनिज माफियाओं का आतंक, पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, अस्पताल में भर्ती, हालत... : MP News
खनिज माफियाओं का आतंक, पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, अस्पताल में भर्ती, हालत... : MP News दतिया / Mp News : एक ओर प्रदेश के मुखिया सहित सरकार म
खनिज माफियाओं का आतंक, पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, अस्पताल में भर्ती, हालत… : MP News
दतिया / Mp News : एक ओर प्रदेश के मुखिया सहित सरकार माफियाओ जमीन गाडने तथा टांगने की बात कर रही है। वही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले का हाल यह है कि यहां बालू माफिया अपने कानून के रखवाले को ही अपना निशाना बना रहे हैं। अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने गये पुलिस कर्मी पर माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार दतिया जिले ( Datia)के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भरौली में रेत माफिय अवैध खनन कर रेत को ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे। तभी रेत ठेकेदार और एसआईएसएफ के जवान गस्त पर थे। दो ट्रैक्टर आते हुए देखा और उन्हे रुकने का इसारा किया लेकिन वाहन चला रहे लोगांे ने टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
अचानक हुए फायरिंग में सभी ने अपनी जान बचाने छिप गयें। लेकिन एक गोली जवान के हांथ में लगी। वहीं टैैक्टर लेकर रेत माफिया फरार हो गये। ठेेकेदार के आदमियों ने पुलिस जवान को जिला अस्पताल में लेजाकर भर्ती करवाया जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वही मामले की जानकारी होते ही पुलिस बल हरकत में आ गया और माफियाओ को पकडने जगह-जगह छापामार कार्रवाई की जा रही है।