बिन बताएं अचानक अस्पताल पहुंचे रीवा कलेक्टर, डीन डॉ मनोज इंदूलकर और अधीक्षक डॉ शशिधर गर्ग को फटकार लगाते हुए कहा ये सब क्या है...
बिन बताएं अचानक अस्पताल पहुंचे रीवा कलेक्टर, डीन डॉ मनोज इंदूलकर और अधीक्षक डॉ शशिधर गर्ग को फटकार लगाते हुए कहा ये सब क्या है...
बिन बताएं अचानक अस्पताल पहुंचे रीवा कलेक्टर, डीन डॉ मनोज इंदूलकर और अधीक्षक डॉ शशिधर गर्ग को फटकार लगाते हुए कहा ये सब क्या है…
रीवा। अपने तेज रवैये से जनता के बीच अलग पहचान बनाने वाले रीवा कलेक्टर अचानक शुक्रवार को एसजीएमएच कोविड वैसीनेशन की तैयारियां देखने पहुंचे थे। वह अचानक अस्पताल में टीवी वार्ड की तरफ सफाई का निरीक्षण करने पहुंच गए। मौके पर भारी गंदगी मिली। इस पर उन्होंने अधीक्षक और डीन पर नाराजगी जताई। सफाई ठेकेदार और पार्किंग ठेकेदार पर भी भड़के। साथ ही दोनों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
MP : हरिदेव को लगेगा प्रदेश में पहला कोविद टीका, अस्पताल में है सुरक्षा कर्मी..
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लेटर वैसीनेशन की तैयारियां देखने के बाद अस्पताल का निरीक्षण करने लगे। निरीक्षण करते हुए वह टीबी वार्ड की तरफ पहुंच गए। रैन बसेरा के पीछे तक निरीक्षण किया। मौके पर भारी गंदगी मिली। इस दौरान कलेटर ने कहा कि करोड़ों रुपए सफाई और सुरक्षा के नाम पर हाइट्स को दे रहे हैं और स्थिति यह है। इस अव्यवस्था पर कलेटर ने हाइट्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा।
उन्होंने अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ शशिधर गर्ग और डीन डॉ मनोज इंदूलकर पर भी नाराजगी जताई। इस गंदगी और अव्यवस्था का कारण भी पूछा। मौके पर तैनात कर्मचारी और पार्किंग ठेकेदार को भी तलब कर लिया। कलेटर को कर्मचारियों ने बताया कि प्राइवेट एबुलेंस औ वाहन यहीं परिसर के अंदर खड़े होते हैं। वही यहां वाहन छोते हैं। उनकी वजह से परिसर में गंदगी होती है।
इसके अलावा सामने चौपाटी की दुकानों का सारा कचरा अंदर अस्पताल में फेंक दिया जाता है। इस पर कलेटर ने ठेकेदार को जमकर फटकारा। प्राइवेट एबुलेंस और वाहनों का अस्पताल के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने को कहा। उनके निर्देश पर नगर निगम की टीम भी दोपहर में अस्पताल पहुंची और साफ सफाई की।
रीवा : हेमंत मिश्रा को मिली जिम्मेदारी, कहां जन-जन तक पहुचेगी योजना
सतना : बल्कर की टक्कर में बाइक चालक की मौत
रीवा : बीड़ा-सेमरिया मार्ग पर निर्माणाधीन उन्नत पुल कब होगा पूर्ण, आमजनों को है इंतजार
सतना : बब्बर शेर के पदचाप देख ग्रामीण शकपकाए, रात्रि में दहाड़ भी सुनी
MP : श्रीरामनाम बैंक का दो करोड़ अधिकोष के साथ हिंदू समिति ने किया शुभारंभ
रीवा : फिर पिटी पुलिस, कई पुलिस कर्मी हुए घायल, वाहनों में पत्थरबाजी कर किया क्षतिग्रस्त