GOOD NEWS! महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन शुरू, फटाफट से चेक करें TIME TABLE

Ujjain Bhopal Mahakal Special Train: रेल प्रशासन द्वारा उज्जैन में महाकाल दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

Update: 2023-07-30 16:39 GMT

Ujjain Bhopal Mahakal Special Train: एमपी के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन द्वारा उज्जैन में महाकाल दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो मार्ग में मक्सी, सुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन - भोपाल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रति रविवार और सोमवार को उज्जैन स्टेशन से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान कर 10.52 बजे मक्सी, 11.58 बजे सुजालपुर, 12.43 बजे सीहोर, दोपहर 1.35 बजे संत हिरदाराम नगर और 2.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09306 भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रति रविवार और सोमवार को भोपाल स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे प्रस्थान कर 3.05 बजे संत हिरदाराम नगर, 3.37 बजे सीहोर, 4.24 बजे सुजालपुर, शाम 5.29 बजे मक्सी और शाम 6.35 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर / डी सहित 12 कोच रहेंगे। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य कोच की कमी के कारण शयनयान कोच सामान्य कोच के रूप में उपयोग होगा।

Tags:    

Similar News