तो क्या ! डिफाल्टर हो जायेंगे मध्यप्रदेश के 22.81 लाख किसान, पढ़िए

तो क्या ! डिफाल्टर हो जायेंगे मध्यप्रदेश के 22.81 लाख किसान, पढ़िए मध्यप्रदेश: कांग्रेस सरकार की कर्ज माफ़ी योजना में लगभग 45 लाख 82

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

तो क्या ! डिफाल्टर हो जायेंगे मध्यप्रदेश के 22.81 लाख किसान, पढ़िए

मध्यप्रदेश: कांग्रेस सरकार की कर्ज माफ़ी योजना में लगभग 45 लाख 82 हजार किसान आ रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ सरकार ने लगभग 3 लाख किसानों का कर्ज 10 मार्च 2020 तक माफ कर दिया था. अब सरकार बदलने के बाद लाखो किसानो का कर्ज माफ़ नहीं हो पाया है. जिससे किसान चिंतित है फ़िलहाल बैंकर्स समिति इस मुद्दे को सीएम शिवराज सिंह के सामने रखने वाली है.

CORONA पॉजिटिव ओम प्रकाश सकलेचा के संपर्क पर आने पर REWA के 8 विधायक हुए आइसोलेट, गिरीश गौतम का लिया गया…

बैंक से किसानो ने लिए कर्ज

आपको बता दे की प्रदेश के लगभग 22.81 लाख किसानो ने बैंक से 50 हजार से लेकर 2 लाख तक कर्ज लिया और समय सीमा पर उसे वापस नहीं किया जिससे बैंक के ऊपर कर्ज बढ़ गया अब इसमें शिवराज सरकार क्या फैसला लेती है वो देखना है. 

जुलाई के पहले सफ्ताह चलेंगी ये ट्रेने, फिर पटरी में दौड़गी रेवांचल एक्सप्रेस…

बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुकी IPS Simala Prasad बनीं बैतूल जिले की एसपी

  [signoff]  

Similar News