सिंगरौलीः प्रेमिका के चाहत में पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, हर किसी की कांप गई रूह...
सिंगरौलीः प्रेमिका के चाहत में पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, हर किसी की कांप गई रूह...सिंगरौली। प्रेमिका के चाहत में पति ने;
सिंगरौलीः प्रेमिका के चाहत में पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, हर किसी की कांप गई रूह…
सिंगरौली। प्रेमिका के चाहत में पति ने खौफनाक कदम उठाते हुए महिला की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना सिंगरौली जिले के जियावन थाना की है। लगगभ 19 दिन पूर्व हुई इस वारदात का पुलिस ने जब पर्दाफाश किया तो हर कोई चकित रह गया।
पति और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार
जियावन थाना के सुपेला गांव निवासी रानीदेवी पाठक की हत्या मामले में पुलिस ने उसके पति एवं उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने बताया कि उसके प्रेम संबंधो में उसकी पत्नी बांधा बन रही थी। विवाद करने के साथ ही वह तरह-तरह से परेशान कर रही थी। जिसके चलते उन्होने उसे हटाने का प्लान बनाया और पति के साथ उसकी प्रेमिका भी इस काम में शामिल रही।
MP: सक्रिय कोविद-19 मामलों में गिरावट, इंदौर में अधिकतम सकारात्मक मामले दर्ज
गला घोट फिर जला दिया
दरअसल महिला की कमरें में जली हुई लाश पाई गई थी, लेकिन पुलिस को इस आत्महत्या पर संदेह हो गया। पीएम रिर्पोट में महिला की गला घोटनें से मौत की बात सामने आते ही पुलिस उसके पति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पूरी घटना आईने की तरह साफ हो गई। हत्या के बाद पति ने उसे कमरे ं में ही जला दिया था। जिससे मामला आत्महत्या बन सकें।
हाइवे का निर्माण होने के बाद से बदहाल हैं एप्रोच सड़कें, पैदल चलना मुश्किल : REWA NEWS
फूड प्वाॅयजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, एक की हालत गंभीर, एसएस मेडिकल कालेज रीवा रेफर
यूपी से 40 लोगों को लेकर रीवा आ रहा वाहन पलटा, एक मृत, दो दर्जन घायल