सीधी: बुरी नियत से मासूम बच्ची पर निगाह डाली तो पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के भीतर..
सीधी: बुरी नियत से मासूम बच्ची पर निगाह डाली तो पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के भीतर..सीधी। सीधी जिले की बहरी पुलिस ने 7 साल की मासूम के साथ गलत इरादे से
सीधी: बुरी नियत से मासूम बच्ची पर निगाह डाली तो पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के भीतर..
सीधी। सीधी जिले की बहरी पुलिस ने 7 साल की मासूम के साथ गलत इरादे से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 10 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है। उसके बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी भेज दिया गया है।
ये है पूरा मामला
थाना बहरी जिला सीधी अंतर्गत एक महिला ने थाना आकर रिपोर्ट कराया। कहा कि उसकी 7 साल की मासूम बच्ची बकरी लेकर आगे आगे चल रही थी और थोड़ी देर से पीछे पीछे मैं गाय बैल लेकर चराने के लिए जा रही थी ।
अचानक मुझे मेरे बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी मैंने दौड़ कर देखा तो राघवेंद्र उर्फ लाली तिवारी मेरे बच्ची के साथ गलत काम करने की फिराक में था, मुझे आता हुआ देखकर वहां से भाग गया जब मैं बच्ची के पास गई उससे पूछी तो उसने बताया की राघवेंद्र उर्फ लाली तिवारी पिता लखपत तिवारी उम्र 60 साल ग्राम डढ़िया थाना बहरी ने उसको जमीन पर पटक दिया था ।
सैनिक स्कूल रीवा के 32 छात्रों का NDA में प्रवेश, बढ़ाया जिले का मान
मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए उनके निर्देश पर मामला दर्ज कर 10 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया है।
MP सरकार ने राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को फिर से खोलने पर लिया ये फैसला
दो युगल प्रेमी के बीच आया परिवार तो प्रेमी महिला ने कर डाला कांड, पढ़ कर आप रह जाएंगे हैरान..