Sidhi News : क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुआ छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस कर्मी हुए निलंबित

सीधी / Sidhi News : नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस को चकमा देकर क्वारंेटाइन सेंटर से फरार हो गया। पूरे दिन पुलिस कर्मी फरार आरोपी की तलाश

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

Sidhi News : क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुआ छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस कर्मी हुए निलंबित

सीधी / Sidhi News : नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस को चकमा देकर क्वारंेटाइन सेंटर से फरार हो गया। पूरे दिन पुलिस कर्मी फरार आरोपी की तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जानकारी अनुसार फरार आरोपी को 1 फरवरी को अपराध क्रमांक 63/20 धारा 354, 341, 324, 7/8 पाॅस्को एक्ट के तहत चुरहट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसे न्यायालय में पेश किया। तत्पश्चात उसका कोरोना टेस्ट कराया गया जहां पाॅजिटिव पाया गया। जिसके कारण उसे क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया। हालांकि सुरक्षा के लिए एएसआई चंद्रमणि पाण्डेय, आर. अजीत वर्मा, संतोष कोल, पुष्पेंद्र मिश्रा एवं मुन्नालाल समेत अन्य आरक्षकों की ड्यिूटी लगाई गई थी। विगत 3 फरवरी की रात लगभग 9.30 बजे आरोपी द्वारा खाना खाने की बात कही गई।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ड्यूटी में मौजूद आरक्षकों द्वारा कहा गया कि ठीक है, दाहिने हाथ में हथकड़ी नहीं लगी। उस हाथ से खाना खा लो, आरोपी ने पुलिस आरक्षकों से कहा पानी ला दीजिए और आरक्षक पानी लेने चला गया, लौटकर आया तो आरोपी फरार था। इधर-उधर तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। देखा तो हथकड़ी लाॅक रखी थी और हाल की खिड़की टूटी हुई थी। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के भागने की खबर से हड़कम्प मच गया। पुलिस अफसरों द्वारा तत्काल आरोपी की पतासाजी करने के निर्देश दिये लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े : Sidhi News : हर जगह सिर्फ सत्ताधारियों का दखल, चहेतों के हो रहे काम

बैढ़न से रीवा आ रही बस पलटी, कई यात्री गंभीर : SINGRAULI LOCAL NEWS

संजय टाइगर रिजर्व के चौकीदार की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप : Sidhi News

Similar News