सीधी: कोतवाली थाना प्रभारी समेत 39 लोग की जाँच कोरोना पॉजीटिव, पढ़िए पूरी खबर

सीधी: कोतवाली थाना प्रभारी समेत 39 लोग की जाँच कोरोना पॉजीटिव, पढ़िए पूरी खबरसीधी (विपिन तिवारी ) । सितम्बर सीधी में आज हुआ कोरोना बिस्फोर्ट;

Update: 2021-02-16 06:32 GMT

सीधी: कोतवाली थाना प्रभारी समेत 39 लोग की जाँच कोरोना पॉजीटिव, पढ़िए पूरी खबर

सीधी (विपिन तिवारी ) । सितम्बर सीधी में आज हुआ कोरोना बिस्फोर्ट, सिटी कोतवाली प्रभारी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।रिपोर्ट में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए,पुलिस महकमे में थाना प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आने में मचा हड़कंप मचा हुआ है,12 कोरोना मरीज़ो ने जंग जीत लिया है,जिले में कुल कोरोना मरीजो की सँख्या हुई 416,है।जिसमे अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ,कुल 276 लोग अबतक कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी०एल० मिश्रा द्वारा आज के कोविड-19 के संबंध में जानकारी दी गई की जिले में कल शाम से आज शाम तक 39 पॉजिटिव पाए गए हैं। कल देर शाम में रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से 15 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए थे और आज जिला अस्पताल एवं विकास खंडों से रैपिड एंटीजन कीट द्वारा 24 पॉजिटिव केस प्राप्त हुए हैं इस प्रकार से 39 को शामिल करते हुए कुल संक्रमितो की संख्या 416 हो गई है।

सिंधिया का चेहरा बनेगा भाजपा का दम, ग्वालियर-चंबल संभाग में सब कुछ झोकने को तैयार भाजपा

आज 12 लोगों को रिसेंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने के उपरांत डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है, अभी तक 276 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, एवं 138 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचारित किए जा रहे हैं। जिले के अंतर्गत वर्तमान में 33 एक्टिव कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे विधायक जयवर्धन ने कहा, जब भाजपा में विधायक ही बनना तो पार्टी को दगा क्यों दिया, खैर छोड़िए सब पैसे का खेल है…

रीवा: नगर निगम की लापरवाही से जा सकती है जान, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

रीवा में भयावह हुआ कोरोना, SGMH अधीक्षक, सेमरिया विधायक की पत्नी समेत 33 पॉजिटिव मिलें

मध्यप्रदेश में हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा 14 सितंबर से….

[signoff]

Similar News