सीधी: नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला, पढ़िए पूरी खबर

सीधी: नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला, पढ़िए पूरी खबरसीधी : सीधी जिले के आदिवासी इलाका कुसमी तहसील के नायब तहसीलदार के ऊपर आज्ञात लोगो

Update: 2021-02-16 06:30 GMT

सीधी: नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला, पढ़िए पूरी खबर

सीधी : सीधी जिले के आदिवासी इलाका कुसमी तहसील के नायब तहसीलदार के ऊपर आज्ञात लोगो ने बीती रात प्रणाघाताक हमला कर दिया है,जिससे नायब तहसीलदार लवलेश मिश्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गाये है,पूरे मामले की भनक लगते ही प्रसासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया,कलेक्टर रविन्द्र चौधरी सहित जिला का तामम प्रसासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरों की टीम को किया एलर्ट किया गया.

मध्यप्रदेश में अनलॉक -4 की ये है गाइडलाइंस, पढ़िए पूरी खबर

शुरुआती दौर में उन्हें कुसमी स्वस्थ्य केंद्र से उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन प्रथामिक उपचार के बाद कुसमी से सीधी रेफर कर दिया गया था,जहां दो घण्टों तक चले उपचार के बाद उनकी हालत में किसी तरह से सुधार ना होने पर रीवा रेफर कर दिया है,उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है,सिर में धार दार हथियार से हुये हमले की वजह से सिर और कान में काई जगहों से चोटिल हो गये है
घटना के बारे में बताया गया कि नायब तहसीलदार अपने सरकारी आवास के सामने रात साढ़े 9 बजे के आसपास ठहल रहे थे, उसी बीच आज्ञात लोगो ने उनपर धार दार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गये है, जिले से पुलिस टीम मौके के लिये रवाना कर आरोपियों की तालाश शुरू कर दिया है,लेकिन अबतक प्रसासन को किसी तरह से कामयाबी नहीं मिल सकी है, नायब तहसीलदार के परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो चुका है।

कोरोना काल के दौरान सीधी पुलिस ने बनाया कई कीर्तिमान, पढ़िए पूरी खबर

वही कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने बतया की जब वह ठहल रहे थे उसी बीच वहां से दो शराबी गुजरे है,जिन्हें तहसीलदार ने टोका था,सम्भना जताई जा रही है हो सकता है उन्होंने ने ही हमला किया हो या कोई दुसारे है,पुलिस बल मौके के लिये रवाना हो चुकी है,आरोपियों की तलाश शुरू है,नायब तहसील दार की हालत नाजुक बनी हुई है,जिन्हें रीवा रेफर किया गया,आरोपियों ने धारदार हथियारों से प्रणाघातक हमला किया है,जबकि उनकी पहले कोई किसी से दुश्मनी या घमकी वगैरा नही मिली थी,आचानक से उनपर प्रणाघातक हमला कर दिया गया है,आरोपियों की तालाश पुलिस कर रही है।

चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान का विन्ध्य में पहला दौर, कल आएंगे रीवा

उपचुनाव: Kamalnath ने तय किये 15 सीटों में सिंगल नाम, कहा इस बार भाजपा हो साफ़..

[signoff]

Similar News