सीधी: गोबर बन रहा रोजगार का साधन, महिलाए तैयार कर रही गोबर से दीपक
सीधी: गोबर बन रहा रोजगार का साधन, महिलाए तैयार कर रही गोबर से दीपक सीधी। गोबर महिलांओ के लिए रोजगार का साधान बन कर सामने आ रहा है।
गोबर बन रहा रोजगार का साधन, महिलाए तैयार कर रही गोबर से दीपक
सीधी। गोबर महिलांओ के लिए रोजगार का साधान बन कर सामने आ रहा है। स्व सहायता की महिलाए गोबर से दीपक तैयार कर रही है। उनके द्वारा तैयार दीपक इस वर्ष की दीवाली पर्व में बिक्री होकर घर-घर पहुचेगा और गोबर की दीपक से घर रोशन होगे।
मध्यप्रदेश: निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर, नही देना पड़ेगा ज्यादा फीस
रंग-बिरंगी दीपक दिखने में है सुंदर
महिलाओं के द्वारा की जा रही गोबर की दीपक को रंग-रोगन करके उसे सुन्दर बनाया जा रहा है। बताया गया कि मशीन में मौजूद साचे में गोबर भरकर दीपक को तैयार किए जाता है। सूखने के बाद उसमें रंग-रोगन किए जाता है। जिससे यह दीपक काफी आकर्षक होती है।
गौ-संचालन समिति की महिलाएं कर रही तैयार
जानकारी के तहत एनआरएलएम द्वारा मशीन उपलब्ध कराने के बाद प्रशिक्षण देकर इन दीपकों का निर्माण कराया जा रहा है। गौशाला संचालन करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाएं ही इन दीपकों को बनाने में लगी हुई है।
सीधी जिले के मझौली विकासखंड के अंतर्गत बड़ी संख्या में गाय के गोबर से दीपक निर्माण किया जा रहा है। दिवाली से पहले जिले भर में इनकी उपलब्धता की तैयारी हो रही है।
रीवा में आसान होती हत्या की वारदातें, खबर पढ़ रह जाएंगे दंग…
शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना: कहा-दुनियाभर के वाॅशिंग पाउडर लेकर आएंगे तब भी नहीं धुल सकते दाग