Sidhi Bus Accident / शुक्रवार की सुबह दो और शव मिले, 53 पहुंची मृतकों की संख्या, एक अभी भी लापता
Sidhi Bus Accident Update / सीधी. मंगलवार को जिले के रामपुर नैकिन में बाणसागर नहर में बस गिर जाने की वजह से हादसे में मृतकों की संख्या 53 पहुँच गई है. शुक्रवार की सुबह दो और शव टीकर के भूमिगत कैनाल में मिले है. जबकि एक अभी भी लापता बताया जा रहा है.
Sidhi Bus Accident Update / सीधी. मंगलवार को जिले के रामपुर नैकिन में बाणसागर नहर में बस गिर जाने की वजह से हादसे में मृतकों की संख्या 53 पहुँच गई है. शुक्रवार की सुबह दो और शव टीकर के भूमिगत कैनाल में मिले है. जबकि एक अभी भी लापता बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार लापता लोगों की तलाश के लिए अब सेना को रेस्क्यू में लगाया गया है. शुक्रवार को दो और शव मिले है. ये शव 29 वर्षीय रमेश विश्वकर्मा और योगेश शर्मा के बताए जा है. इस हादसे में अब एक ही व्यक्ति लापता है, जिसका नाम अरविन्द विश्वकर्मा बताया जा रहा है.
1988 से अब तक विंध्य के 3 सबसे बड़े बस हादसे, जिन्होंने निगल लीं 200 से अधिक जानें | Sidhi Bus Accident
बताते चलें मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार 16 फ़रवरी को सतना जा रही बस रामपुर नैकिन के बाणसागर की मुख्य नहर में हादसे का शिकार हो गई थी. पिछले चक्का फिसलने की वजह से यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी. इस हादसे में अब तक 53 लोगों की जान चली गई है. जबकि 7 लोगों को स्थानियों द्वारा बचा लिया गया था.