MP के शिवराज का गजब का शौक, घोड़ी पर बैठकर स्कूल पहुंचते..

MP के शिवराज का गजब का शौक, घोड़ी पर बैठकर स्कूल पहुंचते.... MP : खंडवा / Khandwa News : मध्य प्रदेश गजब का प्रदेश है। यहां कभी घोडी पर सवार

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

MP के शिवराज का गजब का शौक, घोड़ी पर बैठकर स्कूल पहुंचते..

MP : खंडवा / Khandwa News : मध्य प्रदेश गजब का प्रदेश है। यहां कभी घोडी पर सवार होकर दुल्हन दूल्हे को व्याहने पहुंच जाती है। वही अब खंडवा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक 12 वर्ष का लाडका न तो सायकिल से स्कूल जाता है और ना ही आटो या फिर बस से जाना चाहता है। उसे घोडी पर स्कूल जाना पसंद है।

शिवराज नाम का एक 12 वर्ष के बालक घोडी पर बैठकर स्कूल जाता है। उसके घर से स्कूल की दूरी मात्र 1.5 किलोमीटर की हैं। वही लडके का कहना है उसे घोडी पर बैठकर जाना अच्छा लगता है। बस में या फिर ओटो मे ंजाने में शिवराज को डर लगता है। शिवराज के पिता देवराम का कहना है कि वह चाहते है कि बेटा बस से स्कूल जाये लेकिन बेटा बस में बैठना ही नहीं चाहता है। उसे बस या फिर आटो से जाने से में एक्सीडेंटा का डर लगा रहता है।

यह भी पढ़े : Katni में Cm Shivraj ने दी विकास की सौगात, 54 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण : MP NEWS

वहीं एक बार लेट हो जाने पर शिक्षक ने कहा था कि वह अपने साधन से स्कूल आये। इसके बाद घर के लोगों ने उसके लिए घोडी का इंतजाम कर दिया और बालक घोडी पर ही बैठकर स्कूल जाने लगा। लेकिन शिवराज के घोडी पर चढकर स्कूल जाने से विद्यालय मे ंएक कौतूहल का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार घेडी के स्कूल पहुंचते ही बच्चों में ख्ुाशी का माहौल बन जाता है। तोवही कई लडके शिवराज से घोडी में बैठने के लिए कहते हैं।

मध्यप्रदेश में मिली एक दुर्लभ Cat, कीमत 8 लाख से ऊपर, चीन से लेकर थाईलैंड तक खरीदने को तैयार लेकिन मालिक ने कह दिया ये…:MP NEWS

खनिज माफियाओं का आतंक, पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग, अस्पताल में भर्ती, हालत… : MP News

Similar News