शिवराज को आया गुस्सा कहा सोनिया जी जीतू पटवारी को पार्टी से हटाओ तो जीतू ने मांग ली माफ़ी, पढ़िए...
शिवराज को आया गुस्सा कहा सोनिया जी जीतू पटवारी को पार्टी से हटाओ तो जीतू ने मांग ली माफ़ी, पढ़िए...पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के
शिवराज को आया गुस्सा कहा सोनिया जी जीतू पटवारी को पार्टी से हटाओ तो जीतू ने मांग ली माफ़ी, पढ़िए...
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के एक ट्वीट से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई. जीतू पटवारी के ट्वीट के ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आपत्ति जताई थी. इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने महिला आयोग से शिकायत की थी.एसपी ऑफिस के पास दो गुटों में झड़प, दिनदहाड़े हुई फायरिंग, आधे घंटे तक मचाते रहें आतंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जीतू पटवारी को पार्टी से बाहर करने तक की मांग कर दी. बवाल होते देख पूर्व मंत्री ने अपना ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली. जीतू पटवारी ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा कि जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं. विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है जिसे बीजेपी अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है. मैं अब भी कह रहा हूं कि “विकास” का पूरे देश को इंतजार है.राहुल गांधी सेना का मनोबल गिरा रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं :CM शिवराज सिंह चौहान
मोदी जी ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोज़गारी और मंदी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी..!
—जनता यह सब केवल “विकास” की उम्मीद में सहन करती रही। उपरोक्त आशय के साथ किये गये मेरे ट्वीट से यदि किसी की भावनायें आहत हुई हैं तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ। — Jitu Patwari (@jitupatwari) June 24, 2020
शिवराज ने अपने बयान में कहा कांग्रेस के एक घटिया नेता ने कांग्रेस की विकृत मानसिकता को अपने ट्वीट में प्रदर्शित किया. जब पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मना रहा था तब ऐसा ट्वीट करना कि एक पुत्र के चक्कर में 5 पुत्रियां पैदा हो गईं, आखिर कहां तक जायज है? क्या बेटियों का पैदा होना अपराध है? क्या बेटियों को अपमानित करने का काम सोनिया गांधी ने इस नेता को दिया है. अपने इस घटिया कृत्य के लिए इस नेता को पार्टी से बाहर कर सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
आज एक तरफ पूरा देश रानी दुर्गावती के बलिदान को याद कर रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस बेटियों को अपमानित कर रही है। क्या कांग्रेस की इसी विकृत मानसिकता की बलि नैना साहनी, सरला मिश्रा, प्रीति मिश्रा जैसी अनेक बेटियां चढ़ा दी गईं? धिक्कार है कांग्रेस की ऐसी निकृष्टम विचारधारा पर! pic.twitter.com/1zU81IJL0w
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 24, 2020
दरअसल, बुधवार को जीतू पटवारी मोदी सरकार की आलोचना पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गईं.
उन्होंने नोटबन्दी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी को ट्वीट में बेटियां बताया था और लिखा था कि अभी तक 'विकास' पैदा नहीं हुआ. हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट पर सफाई भी दी और कहा कि वो बेटियों का सम्मान करते हैं. उनके ट्वीट को गलत तरह से बीजेपी के नेता पेश कर रहे हैं.