शिवराज का ऐलान, हम सबको वापस लाएंगे, पैदल आने की जरूरत नहीं
शिवराज का ऐलान, हम सबको वापस लाएंगे, पैदल आने की जरूरत नहींभोपाल. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 17 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है।
शिवराज का ऐलान, हम सबको वापस लाएंगे, पैदल आने की जरूरत नहीं
भोपाल. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कटकर 17 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना के बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे कि वो चलते हुए अपने घरों की तरफ न निकलें। उन्होंने कहा कि हमने आप सब को घर लाने हेतु उचित व्यवस्थाएं की है और ये प्रक्रिया ज़ोरों से चल रही है। हर राज्य के साथ बात कर, रेलेवे के साथ हम मिल कर ये पूरा मिशन पूरा किया जा रहा है।इटली और इजरायल ही नहीं भारत भी बना रहा CORONA वैक्सीन, PM MODI ने दिए संकेत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे की रेलमंत्री से जांच कराने की मांग की है। इसके अलावे प्रदेश सरकार विशेष विमान से उच्चधिकारियों की एक टीम औरंगाबाद भेज रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औरंगबाद रेल हादसे में मारे गए मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावे सभी घायलों का इलाज कराने की भी बात कही है।ये पूरी प्रक्रिया लगातार जारी है। इस में थोड़ी देर लग सकती है लेकिन हम सब को वापिस लाएँगे। धैर्य रखे और मुझ पर भरोसा रखे। मैं हमेशा आप के साथ था, हूँ, और रहूँगा। आप जहां हो वहीं रहे, कृपया पैदल चल कर न आए और हम से जल्द से जल्द सम्पर्क करे। https://t.co/D5T3IB9drh
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 8, 2020