शहडोल: बाघ के हमले से युवती की मौत, पढ़िए पूरी खबर...
शहडोल: बाघ के हमले से युवती की मौत, पढ़िए पूरी खबर...शहडोल। ब्यौहारी के ग्राम बरा में एक युवती पर बाघ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया है।;
शहडोल: बाघ के हमले से युवती की मौत, पढ़िए पूरी खबर…
शहडोल। ब्यौहारी के ग्राम बरा में एक युवती पर बाघ ने हमला कर अपना शिकार बना लिया है। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि युवती लकड़ी लेने जंगल गई हुई थी जहां बाघ ने उस पर हमला कर दिया। युवती और बाघ के बीच काफी देर तक संघर्ष चलता रहा।
इस बीच युवती ने हल्ला गुहार मचाना शुरू किया तब आसपास के लोग दौड़े और भाग को भगाने का प्रयास किया। मिली जानकारी अनुसार मृतका अंजू सिंह गोड़ निवासी ग्राम बरा पोस्ट छुही थाना पपौंध जिला शहडोल की बताई गई है।
रीवा: शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, आरक्षक का सिर फटा…
बताया गया है कि बाघ के हमले से युवती के शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट पहुंची थी जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर घटना को जांच में लिया है।
जंगली जानवरों के हमले का लगातार शिकार हो रहे लोग
ग्रामीण जंगली जानवरों के हमले का लगातार शिकार हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही सीधी जिला अंतर्गत एक ग्रामीण युवक को सोते समय बाघ घर उठा ले गया और उसे अपना शिकार बना डाला। जिसका जंगल में शरीर का आधा भाग बरामद किया गया था।
वहीं एक अन्य घटना कुछ दिन पूर्व हो चुकी है जिसमें शौच करने गये एक व्यक्ति बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। यह तीसरी घटना है जब बाघ के हमले का शिकार युवती हुई है।
वर्कशीट आधारित होगा कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन
शादी के बीते थे दो दिन, यारों संग जेवर सहित दुल्हन भागी, दुल्हे की करवाई पिटाई : MP NEWS
भोपाल: प्रदेश सरकार ने युवाओं को दिया बड़ा झटका, पढ़िए पूरी खबर….
एमपीः महिलाओं द्वारा तैयार कपड़े पहनेगे अफसर,वोकल-फॉर-लोकल पर जोर…