शर्मसार हुआ शहडोल, महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर हुआ कुछ ऐसा..

शर्मसार हुआ शहडोल, महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर हुआ कुछ ऐसा..शहडोल: देश में महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर अब लोगो का गुस्सा सरकार के ऊपर फूटने;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

शर्मसार हुआ शहडोल, महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, फिर हुआ कुछ ऐसा..

शहडोल: देश में महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर अब लोगो का गुस्सा सरकार के ऊपर फूटने लगा है. आए दिन हो रहे रेप और अत्याचार के मामले ने सरकार की नींद उड़ा दी है. अब विंध्य के शहडोल जिले में एक शर्मसार करने वाला मामला आया है जिसमे अपराधियों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा है.

Full View Full View

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक आदिवासी महिला से तीन की संख्या में लोगो ने निर्वस्त्र करके मारपीट की थी. जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद पुलिस आनाकानी कर रही थी.

पुलिस से नहीं मिल रहे समर्थन से महिला परेशान होकर अपने समाज के लोगो को इकट्ठा कर एसपी के पास पहुंचे और अपनी पूरी दांस्ता सुनाई।

रीवा में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त! जिले का चप्पा-चप्पा जानने वाले SP के सामने ‘रोजाना बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ’

आदवासी महिला की शिकायत के बाद एसपी सत्येन्द्र शुक्ला एक्शन में आये और आरोपी गणेश कोल, लालन कोल, जवाहर कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 व 354 भादंवि के तहत भी कार्रवाई की गई। 

रीवा: अपने आत्म सम्मान के लिए आग की बेदी पर चढी़ किशोरी बेटी अंततः हार गई जिंदगी की जंग

त्यौहारों में रेल यात्रियो के लिए राहत भरी खबर,शताब्दी एक्सप्रेस भी अब देगी यात्रियो को सेवा..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News