कोरोना के बाद अब स्क्रब टाइफस की दस्तक, कई जिलो में पाए गए इसके मरीज...
कोरोना के बाद अब स्क्रब टाइफस की दस्तक, कई जिलो में पाए गए इसके मरीज...पन्ना। कोरोना के सक्रमण से अभी लोग उबर नही पाए है कि अब स्क्रब टाइफस;
कोरोना के बाद अब स्क्रब टाइफस की दस्तक, कई जिलो में पाए गए इसके मरीज…
पन्ना। कोरोना के सक्रमण से अभी लोग उबर नही पाए है कि अब स्क्रब टाइफस नामक सक्रमण लोगो को परेशान करने लगा है। वही स्वस्थ विभाग इस बीमारी को रोकने के लिए अर्लट हो गया है।
पन्ना में दो की मौत
विंध्य के पन्ना जिले में स्क्रब टाइफस के चार मरीज पाए गए है। जिनमें से दो की मौत हो गई है। इस बीमारी के सक्रमित मरीज सामने आने के बाद भोपाल से स्वस्थ विभाग की टीम पन्ना में पहुच कर इसके सक्रमण को रोकने के लिए जुट गई है। स्वस्थ विभाग के अधिकारियों की माने तो सतना,दमोह, छतरपुर सहित प्रदेश के कई जिलो में स्क्रब टाइफन के केस सामने आए है।
चूहा, गिलहरी और छछुन्दर बीमारी
स्वस्थ विभाग के अधिकारियो की माने तो चूहां, गिलहरी और छछुन्दर के सक्रमण से यह बीमारी फैल रही है। इस बीमारी से ग्रस्ति मरीज को बुखार आने के साथ ही शरीर में लाल दाने एवं चकत्ते पड़ जाते है। ऐसे लक्षण वाले मरीजो को समय रहते ईलाज कराना चाहिल अन्यथा यह बिमारी जान लेवा हो जाती है।