सतना: धान की चोरी करने घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम दुआरी में बीती रात चार की संख्या में चोरों ने घर के अंदर रखी धान की करने के इदारे से घर में घुसे जहां
सतना: धान की चोरी करने घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
सतना। जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत ग्राम दुआरी में बीती रात चार की संख्या में चोरों ने घर के अंदर रखी धान की करने के इदारे से घर में घुसे जहां आहट पाकर घर के सदस्यों की नींद खुली गई। देखा कि चोर धान ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
लोगों ने हल्ला गुहार मचाते हुए घेराबंदी कर एक चोर को पकड़ लिया जबकि तीन चोर भागने में सफल रहे। ग्रामीणों की पूछताछ में दो चोरों के नाम सामने आये हैं जिनमें सुमित और शनि निवासी झलवार के बताए गए हैं। पकड़े गये चोर से ग्रामीणों ने पूछताछ के बाद अमरपाटन पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जहां पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है।