वारदात को लेकर फिलहाल सतना अव्वल, मारपीट में एक मृत : SATNA NEWS

वारदात को लेकर फिलहाल सतना अव्वल, मारपीट में एक मृत : SATNA NEWS सतना वारदातों को लेकर वर्तमान में अव्वल चल रहा है। प्रतिदिन एक-दो हत्या;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

वारदात को लेकर फिलहाल सतना अव्वल, मारपीट में एक मृत : SATNA NEWS

SATNA NEWS । सतना वारदातों को लेकर वर्तमान में अव्वल चल रहा है। प्रतिदिन एक-दो हत्या की वारदात हो रही हैं। एक मामला ठंड नहीं हो पाता कि दूसरी वारदात हो जाती है। हालांकि पुलिस और अपराधी अपने-अपने काम दोनों सक्रिय हैं।

अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं। इसके बाद पुलिस काम शुरू होता और पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले देती है। इसके बाद पीड़ित परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन ज्यादातर फरार में चलते रहते हैं।

करोड़ों खर्च के बाद भी उजड़ गया अमृत पार्क, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS

सतना जिले में कई दिनों से यही खेल चल रहा है। जिले के नागौद थाना अंतर्गत मझगवां गांव में दो गुटों की बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया था। घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार की दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मुख्य आारोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार बताए गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है।

मप्र में ओबीसी के लिए बढ़ाए गए 14 से 27 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

MP: उपचुनाव में 11 बजे तक 14 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान, मुरैना में चली गोलियां

कोरोना ने 24 घंटे में की रीवा में हद पार, ले ली 3 की जान…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News