Satna News : अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 4 वाहन पकड़े गये, लगाम लगना हो रहा मुश्किल

सतना/ Satna local News । कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशानुसार खनि अधिकारी एसएस बघेल द्वारा विभागीय दल के साथ अवैध उत्खनन एवं परिवहन

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

सतना/ Satna News । कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशानुसार खनि अधिकारी एसएस बघेल द्वारा विभागीय दल के साथ अवैध उत्खनन एवं परिवहन रोकने की कार्यवाही करते हुए चितगढ़ क्षेत्र में खनिज लेटेराइट के अवैध उत्खनन करने जांच के दौरान वाहन क्रमांक यूपी.95 बी.4443 को खनिज लेटेराइट परिवहन करते हुए पाया गया। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि ग्राम चितगढ से खनिज भरकर सतना ले जा रहे है। वाहन चालक द्वारा बताया गया कि और भी गाड़िया उत्खनन कार्य में लगी हैं। वाहन चालक के बताये अनुसार स्थल निरीक्षण करने पर वाहन क्र एमपी.19 एच.6042ए यूपी.71 एटी.1364 तथा जेसीबी मशीन क्रमांक एमपी.19 जीए.4030 को पकड़ा गया। मौके पर खनिज उत्खनन की वैधानिकता के प्रमाण प्रस्तुत नहीं करने पर समस्त वाहनों को जप्त किया गया।

कानून का राज है फिर भी एक माह में दर्ज हुए 600 अपराध, अपराधिक घटनाओं से दहला जिला, जिम्मेदारों के आंख-कान बंद : SATNA LOCAL NEWS

वाहन लाते समय ग्राम बिहरा में यूपी.71 एटी.1364 के वाहन मालिक द्वारा वाहन को जीपीएस से बंद कर दिया गया। जिसे कलेक्टर के निर्देश पर सतना से क्रेन मंगवा कर सभी वाहनों को थाना कोटर में खड़ा कराया गया। उपरोक्त कार्यवाही में खनि निरीक्षक कमलकांत परस्ते पवन कुशवाहा एवं आशुतोष मिश्रा शामिल रहे। ज्ञात हो कि जिले में लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन का कारोबार ाड़ल्ले से चल रहा है। वहीं काफी संख्या में अवैध रूप से क्रेशर संचालित हैं जहां गिट्टी का परिवहन अन्य राज्यों के लिया किया जाता है। अभी हाल ही में क्रेशरों को सील किया गया था लेकिन फिर वही पुराना रास्ता चल पड़ा है।

Satna के 7 आदतन अपराधियों को कलेक्टर ने किया जिला बदर : Satna Local News

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News