सतना : तेंदुए का जंगल में शिकार, आराम फरमा रहे अधिकारी, वन्य प्राणी असुरक्षित
Satna / सतना : वन्य प्राणियों की लगातार हो रही मौत से विभाग कठघरे में नजर आ रहा है। विगत दिवस व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में सफेद बाघ की
सतना : तेंदुए का जंगल में शिकार, आराम फरमा रहे अधिकारी, वन्य प्राणी असुरक्षित
Satna / सतना : वन्य प्राणियों की लगातार हो रही मौत से विभाग कठघरे में नजर आ रहा है। विगत दिवस व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में सफेद बाघ की मौत ने सबको हैरत में डाल दिया था। अब एक तेंदुए का शव रामनगर थाना क्षेत्र के जंगल में मिलने से हड़कम्प मच गया है। आशंका जाहिर की गई है कि तेंदुए का शिकार किया गया है।
सतना : युवक पर बुलेरो चढ़ाकर उतारा मौत के घाट
फिलहाल देर रात सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और तेंदुए की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। बताया गया है कि गौहानी के जंगल में तेंदुए का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव मिलने के बाद से ही जंगल विभाग में हड़कम्प मच गया।
Amazon Hot Deals
डीएफओ सहित मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि तेंदुए शव चार दिन पुराना है। वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। डाक स्काॅट की टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में पड़ताल की जा रही है।