सतनाः क्रेशर में गिरी प्रशासन की गाज, बिजली कट कर किए गये सील...
सतनाः क्रेशर में गिरी प्रशासन की गाज, बिजली कट कर किए गये सील...सतना। जिले के अमरपाटन क्षेत्र अंतर्गत बेला-कोठार में संचालित क्रेशर में;
सतनाः क्रेशर में गिरी प्रशासन की गाज, बिजली कट कर किए गये सील…
सतना। जिले के अमरपाटन क्षेत्र अंतर्गत बेला-कोठार में संचालित क्रेशर में प्रशासन ने जांच कार्रवाई करके 15 क्रेशरो की बिजली कट करने के साथ ही उन्हे सील कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्रेशर संचालको में हड़कम्प मच गया।
MP: कर्मचारियों को समय पर मिले पदोन्नति ,सेवानिवृत्ति पर हो एकमुश्त भुगतान
ये विभाग रहे शमिल
कलेक्टर सतना के निर्देश पर रामपुर बघेलान की एसडीएम संस्कृति शर्मा ने जांच कारवाई की है। इस दौरान खनिज, प्रदूषण नियंत्रण, बिजली एवं पुलिस की टीम शामिल रही।
अनुमति के बिना संचालन
बताया जा रहा है कि अवैध रूप से क्रेशर का संचालन किया जा रहा था। जिन 15 क्रेशरो पर कार्रवाई की गई उनके संचालन की समय सीमा सामाप्त थी। इतना ही नही विस्फोट सामान मिलने के साथ ही अन्य तरह की अव्यावस्था पाई गई, जिसके चलते क्रेशर को सील किया गया।
MP : इस अधिनियम को हटाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई आपत्ति
इंदौर राशन माफिया पर लगी रासुका, गरीबो के राशन में घोटाला कर किया था 79 लाख का गबन..
उमा भारती ने कहा शराब मृत्यु का दूत है, बिहार में नीतीश की जीत, शराब बंदी है मुख्य वजह…