सतना: दोस्त ने दोस्त की पींठ में घोंपा चाकू, जांच में जुटी पुलिस

चाकू घोंपने वाले युवक का नाम पुल्लू खान है।;

Update: 2022-04-27 11:10 GMT

सतना: जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत गढ़िया टोला में बीती रात चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया। बताया गया है कि युवक अनिल सिंह निवासी पौराणिक टोला की पीठ पर उसी के दोस्त पुल्लू खान ने चाकू घोंपा है। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में भर्ती युवक की हालत सामान्य बनी हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बीते दिवस युवक अपने दोस्त बब्लू पाण्डेय को छोड़ने अहरी टोला गया था। देर रात युवक लहूलुहान अवस्था में अपने घर पहुंचा। परिजनों द्वारा अनिल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुरानी रंजिश का मामला आया सामने

सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने बताया कि अनिल सिंह और पुल्लू खान के बीच का पुरानी रंजिश का मामला काफी दिनों से चला आ रहा था, जबकि पहले दोनों दोस्त हुआ करते थे। जांच में पता चला है कि बीती रात पुल्लू खान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर अनिल पर हमला कर दिया, दोनो युवक शातिर बदमाश है। दोनो के खिलाफ थाने में कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है, फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News