सतना: शेर से अपने आप को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा वनकर्मी, डुयूटी के दौरान हुई यह घटना
सतना: शेर से अपने आप को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा वनकर्मी, डुयूटी के दौरान हुई यह घटना सतना। डुयूटी के दौरान वनकर्मी रामदयाल दुबे स
सतना: शेर से अपने आप को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा वनकर्मी, डुयूटी के दौरान हुई यह घटना
सतना। डुयूटी के दौरान वनकर्मी रामदयाल दुबे सहित दो अन्य पर वनराज ने हमला कर दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी हालत ठीक न होने के कारण ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धानिया बीट पर तैनात था कर्मी
बताया जा रहा है कि वन कर्मी रामदयाल दुबे उचेहरा वन क्षेत्र के धनिया बीट में डुयूटी कर रहा कर था। वह गुरूवार की सुबह गस्त पर निकला और जंगल की झाड़ियो के बीच अचानक शेर ने उस हमला कर दिए।
जब तक वह कुछ समक्ष पाता इसके पूर्व ही शेर ने अपने नुकिले पंजो से उसके शरीर के कई हिस्सो को जख्मी कर दिए। हांलाकि इस बीच वह अपने आप को सम्हालते हुए वनराज से न सिर्फ छुड़ाने में सफल हो पाया बल्कि डंडा के जोर के चलते शेर वनकर्मी को छोड़कर निकल गया।
कांग्रेसी विधायक के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई, कालेज के अवैध हिस्से को तोड़ा
वनराज की तलाश मे अमला
वनकर्मी पर शेर के हमले से यह साफ हो गया है कि उचेहरा में वनराज विचरण कर रहे है। जिसके चलते मौके पर वन विभाग की टीम पहुच गई और शेर की तलाश भी की जा रही है।
आर्थिक संकट में मध्य-प्रदेश, शिव का खजाना हुआ फिर खाली, लिया कर्ज..
दादा और दाऊ के बाद नेतृत्व विहीन हुआ विंध्य, पढ़िए पूरी खबर..