रीवा के स्कूली बच्चों ने रोड के लिए लिखी सोनू सूद को चिट्ठी, सोनू ने प्रशासन से कहा- सड़क बनवाएं, पैसे नहीं है तो मैं देता हूं
रीवा. प्रशासन की उदासीनता ने एक बार फिर रीवा को शर्मसार किया है. स्कूल जाने के लिए सड़क नहीं है तो बच्चों ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को चिट्ठी;
रीवा. प्रशासन की उदासीनता ने एक बार फिर रीवा को शर्मसार किया है. स्कूल जाने के लिए सड़क नहीं है तो बच्चों ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को चिट्ठी लिखकर सड़क की मांग की है. इस पर सोनू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा कमिश्नर से बात की है.
मिली जानकारी के अनुसार रीवा विकासखंड के निपानिया संकुल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेलहा के स्कूली बच्चों ने फिल्म अभिनेता एवं समाजसेवी सोनू सूद (Sonu Sood) को एक चिट्ठी लिखी है, जिस पर बच्चों ने सोनू सूद को 'मामा जी' सम्बोधित करते हुए लिखा है कि 'मामाजी हम लोग बेलहा के निवासी हैं यहां से हम लोगों को खैरा भी जाना पड़ता है. पैदल कीचड़ से आते जाते हैं रास्ते में गिर जाते हैं, जिससे किताबें और कपड़े मैले कुचैले हो जाते हैं. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पत्र लिखा लेकिन किसी ने सड़क नहीं बनवाई कृपया आप हमारी मदद करें.'
रीवा: सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी हुए कोरोना संक्रमित, खुद दी जानकारी...
चिट्ठी मिलते ही सोनू सूद ने बच्चों की मांग को गंभीरता से लिया एवं रीवा कमिश्नर से दूरभाष के जरिए संपर्क किया एवं साफ तौर पर कहा है कि आप सड़क बनवाएं, अगर पैसे नहीं हैं तो जितना लगेगा मैं देता हूँ.
प्रशासन में हलचल
सोनू सूद के फ़ोन के बाद प्रशासन में हलचल मच गई है. कमिश्नर ने निपनिया के प्राचार्य सुधीर कुमार बाण्डा से वस्तुस्थिति की जानकारी चाही है तथा शीघ्र ही प्रशासनिक अमले को ग्राम बेलहा रोड मैप तैयार करने के लिए भेजा है.
रीवा को शर्मसार किया
बच्चों की यह मांग एक अभिनेता से करना और अभिनेता द्वारा प्रशासन को फोन कर ये कहना कि आप सड़क बनवाएं, अगर पैसे नहीं हैं तो जितना लगेगा मैं देता हूँ, कोई गर्व की बात नहीं है. यह साफ़ तौर पर रीवा को शर्मसार करने के बराबर है. प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन की ऐसी उदासीनता ने रीवा को एक बार फिर पूरे देश में शर्मसार किया है.
खबर का हुआ असर रीवा में अधिकारियों की लापरवाही की शुरू हुई जांच
पहले भी कर चुके हैं रीवा वासियों की मदद
इसके पहले भी सोनू सूद रीवा वासियों की मदद कर चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे 27 रीवा वालों को उन्होंने बस के माध्यम से रीवा भेजा था. इसके साथ ही सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहें हैं.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram