रीवा: नगरीय निकाय चुनाव की आहट, शुरू हुई जुगलबंदी...
रीवा: नगरीय निकाय चुनाव की आहट, शुरू हुई जुगलबंदी...रीवा। प्रदेश की राजधानी भोपाल में महापौर पद को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो
रीवा: नगरीय निकाय चुनाव की आहट, शुरू हुई जुगलबंदी…
रीवा। प्रदेश की राजधानी भोपाल में महापौर पद को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव की आहट को देखते हुये राजनैतिक दल के नेता तैयारी में जुट गये है। माना जा रहा है कि आगामी माह में नगरीय निकाय के चुनाव हो सकते है।
कांग्रेस के पार्षदों ने की बैठक
कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने गुरूवार को एक बैठक की है। जिसमें नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही अपनी रणनीति भी तैयार की है। इस बैठक को महापौर पद की दावेदारी सहित पार्षद पद के लिये भी काफी अंहम माना जा रहा है।
ये रहे मौजूद
बैठक में कांग्रेस से पार्षद एंव पार्षद दल का नेता अजय मिश्रा बाबा तथा पूर्व पार्षद एंव कांग्रेस पदाधिकारी लखनलाल खंडेलवाल, पार्षद नजमा बेगम, पूर्व पार्षद धनेन्द्र सिंह, पार्षद रामप्रकाश तिवारी डैडू सहित अन्य सभी कांग्रेसी पार्षद शामिल रहें।
एमपी की एक विधायक ने दी परीक्षा, 10 वी कक्षा के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र किया हल
छतरपुर: एक मजदूर के बेटे ने ठानी डाक्टर बनने की जिद, जानिये सच
रीवाः पुलिस के लिए टेंशन बनी सीएम हेल्पलाइन, अब उठाया जा रहा यह कदम..