रीवा : घर में घुसें चोर, ले उड़े सोना-चांदी और पैसा
रीवा : जिले के हनुमना थाना अंतर्गत मसुरिहा गांव निवासी भोलाराम के घर में चोरों ने धावा बोला और पैसे एवं अभूषण चोरी करके ले गये है। पीड़ित
रीवा : घर में घुसें चोर, ले उड़े सोना-चांदी और पैसा
रीवा : जिले के हनुमना थाना अंतर्गत मसुरिहा गांव निवासी भोलाराम के घर में चोरों ने धावा बोला और पैसे एवं अभूषण चोरी करके ले गये है। पीड़ित की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुची और जांच कर रही है।
खाली था कमरा
परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर के सदस्य दूसरे कमरें में थें और कमरा खाली था। जिसके चलते चोर कमरे में रखी आलमारी -अटैची को खोलकर उसमें से सोने-चांदी के आभूषण और पैसे चोरी करके ले गये, जबकि कपड़े छत में फेंक गये थे।
यह भी पढ़े : रीवाः शहर में मृत मिले कौआ और कबूतर, मौके पर पहुंची वेटनरी की टीम..
यहाँ क्लिक करे : Amazon Hot Deals :
गहरी नींद लेते रह गये परिजन
भोलाराम के घर के सदस्य दूसरे कमरें में गहरी नींद लेते रह गये और चोर कमरे में चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गये। उन्हे चोरो की आहट नही मिल पाई और सुबह जब नींद खुली तो पाया कि घर में चोरी हो गई है।