रीवा: निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से ऑटो में सरिया लेकर भाग रहे चोर पकड़ाए

रीवा: निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से ऑटो में सरिया लेकर भाग रहे चोर पकड़ाए रीवा। रेलवे मोड़ चोरहटा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से सरिया;

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

रीवा: निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से ऑटो में सरिया लेकर भाग रहे चोर पकड़ाए

रीवा। रेलवे मोड़ चोरहटा में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर से सरिया चोरी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि शुक्रवार को फरियादी सूर्यप्रकाश तिवारी पिता शिवनारायण तिवारी 32 वर्ष निवासी एलआईजी 6/1 विद्यानगर होशंगाबाद रोड भोपाल ने थाना चोरहटा में शिकायत दर्ज कराई कि रेलवे मोड़ फ्लाई ओवर के पास रखा सरिया चोरी हो गया है।

MP: बेरोजगारी की दिशा में एक और कदमः शिक्षा विभाग के 6 हजार कंप्यूटर आपरेटर्स की होगी छुट्टी

थाना चोरहटा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नाकाबंदी कर चोरहटा बाईपास के पास सरिया लोड आॅटो क्रमांक एमपी 17 आर 9045 सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवकों में अनुपम उर्फ गोल्डी उर्मलिया पिता मनीष उर्मलिया 24 वर्ष निवासी चोरहटा, शेरू लोनिया पिता भगवानदास लोनिया 27 वर्ष निवासी जय स्तंभ थाना सिटी कोतवाली शामिल है। पुलिस ने सरिया जब्त करते हुए दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया है।

रीवा: बेटे की गिरफ्तारी के बाद बीमार पिता को आया अटैक

आपकी लापरवाही से आप का दिल दे सकता है धोखा, बचने के लिए करे यह उपाय

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News