रीवा: बस स्टैण्ड में प्रशासन ने ऐसा चलाया अभियान की व्यापारियो में मच गई खलबली
रीवा: बस स्टैण्ड में प्रशासन ने ऐसा चलाया अभियान की व्यापारियो में मच गई खलबली रीवा। शहर के न्यू बस स्टैण्ड समान में गुरूवार को प्रशासन का;
रीवा: बस स्टैण्ड में प्रशासन ने ऐसा चलाया अभियान की व्यापारियो में मच गई खलबली
रीवा। शहर के न्यू बस स्टैण्ड समान में गुरूवार को प्रशासन का अमला मुस्तैद रहा। तो वही व्यापारियों में खलबली मच गई। दरअसल प्रशासन का पूरा अमला बस स्टैण्ड क्षेत्र में मौजूद अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की है।
रीवा: कालेज प्रशासन के खिलाफ उतरे छात्र-छात्राएं, उठाई आवाज
कई विभाग का स्टाप रहा शामिल
अतिक्रमण विरोधी मुहिम में नगर-निगम, परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन शामिल रहा। ननि जंहा अतिक्रमण हटा रहा था। तो पुलिस सुरक्षा व्यावस्था के तहत तैनात रही। वही परिवहन विभाग जांच पड़ताल में लगा रहा।
आक्रोशित रहे व्यापारी
प्रशासन के अमले ने पूरे बस स्टैण्ड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इससे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त रहा। वे तरह-तरह के आरोप लगाते हुए कहां कि छोटे व्यापरियों को जान बूझ कर परेशान करने का काम प्रशासन के लोग कर रहे है।
जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, पढ़िए पूरी खबर : MP NEWS
UP से अगवा की गई लड़की का MP में मिला शव, पिता ने धर्मांतरण के बाद हत्या का लगाया आरोप
Singrauli के जेपी पाॅवर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
एक्शन मूड में सरकार, सरकारी आवास आवंटन को लेकर लिए इस तरह के निर्णय…