रीवा: कालेज प्रशासन के खिलाफ उतरे छात्र-छात्राएं, उठाई आवाज
रीवा: कालेज प्रशासन के खिलाफ उतरे छात्र-छात्राएं, उठाई आवाज रीवा। कालेज में एडमिशन को लेकर छात्र-छात्राओं में गुरूवार को उस समय आक्रोश;
रीवा: कालेज प्रशासन के खिलाफ उतरे छात्र-छात्राएं, उठाई आवाज
रीवा। कालेज में एडमिशन को लेकर छात्र-छात्राओं में गुरूवार को उस समय आक्रोश व्याप्त हो गए जब उन्हे पता चला कि कालेज में एडमिशन के लिए सीट नही है। जिसके बाद कालेज के गेट पर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे।
जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या, पढ़िए पूरी खबर : MP NEWS
पुलिस ने सम्हाला मोर्चा
कालेज में छात्रो के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी गई। कालेज पहुची पुलिस ने छात्रो को समझाइस दी और कालेज प्रशासन से समस्या को लेकर चर्चा करवाई।
आखिर चरण का एडमिशन
छात्रों ने बताया कि कालेज में एडमिशन के लिए आखिर चरण चल रहा है। लेकिन सैकड़ो छात्रो को कालेज में प्रवेश नही मिल पाया है। उनकी मांग की कालेज प्रशासन अपने अधिकार के तहत 15 प्रतिशत सीटो पर एडमिशन बढ़ाए तो इससे जो छात्र कालेज में पढ़ाई करने से वंचित हो रहे है। उन्हे भी मौका मिल पाएगा।
कालेज प्रशासन ने छात्रो को आश्वासन दिए है कि विभाग के अधिकारियो को मांग पत्र से अवगत कराया जाएगा। जो भी निर्णय होगा उसके तहत एडमिशन किए जाएगा।
Singrauli के जेपी पाॅवर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
रीवा: लापता युवक का शव सिलपरा नहर से बरामद, पढ़िए पूरी खबर
एक्शन मूड में सरकार, सरकारी आवास आवंटन को लेकर लिए इस तरह के निर्णय…