रीवा: महिला नहर में बही 1 किलोमीटर तक तैरते हुए किया संघर्ष, फिर हारी जंग...
रीवा (विपिन तिवारी ) । भागवत कथा सुनने जा रही वृद्ध महिला अचानक पैर फिसलने से नहर में जा गिरी। महिला को तैरना आता था जिसके चलते करीब 1 किलोमीटर तक संघर्ष करते हुए अपने आप को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हिम्मत हार गई और गहरे पानी में समा गई।
जिसका शव अमलकी गांव स्थित लगे छन्ने से बरामद किया गया है। घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के धोपखरी गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार सुक्खी पटेल पति परदेसी पटेल उम्र 62 वर्ष निवासी बनियान टोला टीकर थाना गोविंदगढ़ शक्रवार की सुबह मडफ़ा मंदिर भागवत कथा सुनने जा रही थी।
इसी दौरान वृद्धा ने शार्टकट रास्ते से निकलने का प्रयास किया और नहर में जा गिरी। वृद्धा ने तैरते हुए लगभग 1 किलोमीटर तक संघर्ष किया जिसे स्थानीय लोगों ने देखकर आसपास के लोगों को सूचना दी। लेकिन तब तक उसकी डूबने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही गोविंदगढ़ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला की तलाश शुरू की। जिसका शव अमिलकी नहर में लगे छन्ने के पास बरामद हुआ।