रीवा: आरटीओ चेक पोस्ट हनुमना में ऐसा कुछ हुआ कि यूपी का ट्रक मालिक पहुंच गया कमिश्नरी, किया शिकायत...

रीवा: आरटीओ चेक पोस्ट हनुमना में ऐसा कुछ हुआ कि यूपी का ट्रक मालिक पहुंच गया कमिश्नरी, किया शिकायत...रीवा। यूपी-एमपी बार्डर पर आरटीओ चेकपोस्ट मध्यप्रदेश: सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के कर्मचारियो को लगेगा जोर का झटका, पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

रीवा: आरटीओ चेक पोस्ट हनुमना में ऐसा कुछ हुआ कि यूपी का ट्रक मालिक पहुंच गया कमिश्नरी, किया शिकायत…

रीवा। यूपी-एमपी बार्डर पर आरटीओ चेक पोस्ट के द्वारा अवैध वसूली किए जाने का एक मामला उस समय सामने आया जब यूपी के रहने वाले ट्रक मालिक अरविंद दुबे ने कमिश्नर कार्यालय में पहुच कर चेकपोस्ट के कर्मचारियो के द्वारा पैसे न दिए जाने पर गाली-गलौज, मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया।

मध्यप्रदेश: सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के कर्मचारियो को लगेगा जोर का झटका, पढ़िए पूरी खबर

इस तरह का है विवाद

ट्रक मालिक ने बताया कि चेक पोस्ट प्रभारी सहित तैनात स्टाप के द्वारा उनके साथ गाली-गलौज एंव मारपीट की गई है। उन्होने बताया कि यूपी के ड्रमांडगंज के वे रहने वाले है। उनके पांच ट्रक चलते है।

हनुमना चेकपोस्ट पर उनके ट्रको को खड़ा करा दिए जाता है। चालको की सूचना पर वे चेकपोस्ट पर जानकारी लेने के लिए पहुचें कि ट्रको को क्यों रोक गया है तो चेकपोस्ट के कर्मचारी उन पर टूट पड़े। बहरहाल आवेदन के आधार पर कमिश्नर पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।

मामूली विवाद में महिला डॉक्टर के सामने पति की बेरहमी से पिटाई, डॉक्टर के साथ गैंगरेप की धमकी

अर्नणव गोस्वामी की गिरफ्तारी को नरोत्तम मिश्रा ने बताया निंदनीय, कांग्रेस एवं महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News