रीवा/सीधी: करंट से युवक की मौत, बता रहे कोरोना संक्रमित, परिजनों ने किया हंगामा
रीवा/सीधी: करंट से युवक की मौत, बता रहे कोरोना संक्रमित, परिजनों ने किया हंगामा रीवा। सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत चोरगढ़ी निवासी
रीवा/सीधी: करंट से युवक की मौत, बता रहे कोरोना संक्रमित, परिजनों ने किया हंगामा
रीवा। सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत चोरगढ़ी निवासी दीपक रावत पिता तीरथ रावत 20 वर्ष को विगत दिवस निर्माणधीन मकान में कार्य के दौरान करंट लगा था जिसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था।
जिसकी उपचार के दौरान गुरुवार की शाम मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि संजय गांधी अस्पताल के डाक्टर मृतक शव देने से इंकार करते हुए उसे कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पीएम कराकर सौंपा जाएगा।
रीवा: नशे पर रोक क्यों नहीं, बढ़ रहा अपराध, पढ़िए पूरी खबर…
जिसे लेकर परिजन काफी परेशान हैं। मृतक के परिजनों ने मकान मालिक एवं ठेकेदार पर लापरवाही पूर्वक, गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर चक्का जाम किया।
रीवा में गर्माई सियासत: बात कहीं और उबाल कहीं…पढ़िए पूरी खबर….
रीवा: अपने अदभुद रूप में भक्तो को दर्शन दे रही है मां कालिका, पढ़िए पूरी खबर
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे