रीवाः पर्यटन, दुग्ध,वानिकी एवं खेती के रूप में सेमरिया की होगी पहचान....
रीवाः पर्यटन, दुग्ध,वानिकी एवं खेती के रूप में सेमरिया की होगी पहचान....रीवा। बसामन मामा गौवंश अभ्यारण्य में गौवंशों के रहने के लिए निर्मित;
रीवाः पर्यटन, दुग्ध,वानिकी एंव खेती के रूप में सेमरिया की होगी पहचान
रीवा। बसामन मामा गौवंश अभ्यारण्य में गौवंशों के रहने के लिए निर्मित नवीन गौवंश शेड, भूसा शेड और वर्मीकम्पोस्ट शेड का लोकार्पण तथा यज्ञशाला, नवगृह वाटिका, बायोगैस एवं ठोस अपशिष्ट उपचार संयंत्र का भूमिपूजन किया गया है।
इस अवसर पर रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, सेमरिया बिधायक केपी त्रिपाठी अतिथी के रूप में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री का निर्णय, बहुत जल्दी बंद होंगे प्रदेश के 51 सरकारी कालेज, जाने कहां-कहां के बंद होने वाले हैं कालेज…
मिलेगी पहचान
कार्यक्रम में शमिल हुए सांसद एवं विधायक द्वय ने कहां कि आने वाले समय में सेमरिया विधानसभा क्षेत्र को दुग्ध उत्पादन, जैविक खेती तथा वानिकी के साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सेमरिया को नई पहचान दिलाई जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान संभागायुक्त राजेश कुमार जैन, कलेक्टर डॉ० इलैयाराजा टी, वन विभाग के सीसीएफ एके सिंह,गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डे, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, बनकुइयाँ मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रीवाः महापौर चुनाव में कांग्रेस से आ सकता है युवा नया चेहरा, टिकिट को लेकर मंथन…
अब मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को लगेंगे करंट के झटके, सरकार ने दी मंजूरी इतना बढ़ा ……