रीवा: 65 वर्षीय महिला पर फिदा हुए युवक ने जो कुछ किया वह जानकर पुलिस भी हैरान, आरोपित गिरफ्तार...
रीवा: 65 वर्षीय महिला पर फिदा हुए युवक ने जो कुछ किया वह जानकर पुलिस भी हैरान, आरोपित गिरफ्तार...रीवा। अकेले जा रही महिला के साथ एक मलचले;
रीवा: 65 वर्षीय महिला पर फिदा हुए युवक ने जो कुछ किया वह जानकर पुलिस भी हैरान, आरोपित गिरफ्तार…
रीवा। अकेले जा रही महिला के साथ एक मलचले युवक ने उसे पकड़ लिए और उसके साथ सुनशान स्थान पर रेप की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिए है।
रीवा: एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल से घर नहीं पहुंच सके मृतकों के शव, परेशान रहे परिजन
दवा लेने जा रही थी महिला
जिले के गोविंदगढ़ थाना की पुलिस ने रेप के मामले में 35 वर्षीय बब्लु नामक युवक को गिरफ्तार किए है। उसके खिलाफ गांव की 65 वर्षीय महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि युवक ने उसके साथ रेप किए है। शिकायत मिलते ही पुलिस समय गंवाए बिना कार्रवाई करते हुए युवक को उस समय घेराबंदी करके पकड़ लिए जब वह भागने की फिराक में था।
अकेले रहती है महिला
बताया जा रहा है कि महिला गांव में अकेले रहती हैं। उसकी तबियत ठीक न होने के कारण पैदल दवा लेने जा रही थी। गांव के खेते में युवक ने उसके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिए है।
अब मतदाता तय करेंगे मध्यप्रदेश का भविष्य, कौन होगा आउट और कौन मारेगा छका..: MP NEWS
प्रसूता और नवजात को ठेले में लेकर अस्पताल पहुंचा गरीब : SATNA NEWS