रीवा: पुत्री के बर्थडे पर पिता ने लिया ऐसा संकल्प कि प्रशासन ने भी की उसकी तारीफ
रीवा: पुत्री के बर्थडे पर पिता ने लिया ऐसा संकल्प कि प्रशासन ने भी की उसकी तारीफ रीवा। दूसरे लोग भी इस दुनिया को देख सके, कुछ ऐसा मन में
पुत्री के बर्थडे पर पिता ने लिया ऐसा संकल्प कि प्रशासन ने भी की उसकी तारीफ
रीवा। दूसरे लोग भी इस दुनिया को देख सके, कुछ ऐसा मन में विचार आने के बाद एक पिता ने अपने पुत्री के बर्थडे के दिन नेत्रदान करने का संकल्प पत्र प्रशासन को सौप दिया। उनका कहना था कि बिना ऑख के लोगो को देखकर उनके मन में यह विचार आया कि ऐसे लोग भी ऑखो से देख सके और वे संकल्प पत्र भर रहे है।
अधिकारियो- कर्मचारियो के लिए कलेक्टर ने उठाया ऐसा कदम की उड़ गए उनके होश, फिर इस तरह से किया बचाव : REWA NEWS
पेश से है किसान
गड्रडी रोड स्थित लक्ष्मणपुर गांव निवासी तरूणधर द्विवेदी पेशे से किसान है। वे समाज सेवा के क्षेत्र में भी काम कर रहे है। उनकी पुत्री 18 वर्ष की हो गई। पुत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए श्री द्विवेदी ने अपनी ऑखो को दान करने तथा जरूरत मद को लगाने के लिए संकल्प पत्र भरे है।
कलेक्टर को सौपा पत्र
नेत्रदाता पिता ने कलेक्टर कार्यालय में अपना संकल्प पत्र कलेक्टर को सौपा है। इस दौरान श्यामशाह मेडिकल कालेज के डीन डॉ शशीधर गर्ग, नेत्रविभाग के डॉक्टर आदि मौजूद रहे। कलेक्टर ने पिता के इस संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहां कि ज्यादा-से-ज्यादा लोग अंगदान में आगे आए इसके लिए लोगो को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होने कलेक्ट्रेट में इसका पोस्टर भी लगवाने की घोषण की है।
REWA कलेक्टर ने किया आदेश जारी, सिर्फ इतने घंटे ही फोड़ सकते है पटाखे..