रीवा : सूने रहे शिवालय परिसर, शिव मंदिरों में नही भरा मेला, घरों में मनी मकर संक्राति..
रीवा : सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाने वाला पर्व मकर संक्राति की रौनक इस वर्ष फीकी रही। शिव मंदिरो में भक्त पूजा-अर्चना करने पहुचे,
रीवा : सूने रहे शिवालय परिसर, शिव मंदिरों में नही भरा मेला, घरों में मनी मकर संक्राति..
रीवा : सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाने वाला पर्व मकर संक्राति की रौनक इस वर्ष फीकी रही। शिव मंदिरो में भक्त पूजा-अर्चना करने पहुचे, लेकिन मंदिर परिसर सूने रहे।
नही लगा मेला
मकर संक्राति के इतिहास में पहला मौका जब शिव मंदिर परिसरों में मेला नही भरा है। कोरोना सक्रमण को देखते हुये जंहा प्रशासन ने मेला पर रोक लगा रखी है वही मेले में होने वाली भीड़ से लोगो ने बचाव रखा।
यहाँ लगता था मेला
शहर के सिद्ध महामृत्यजय भगवान मंदिर के किला परिसर में कई वर्षो से मकर संक्राति का मेला लगता था। इस वर्ष मेला पर रोक होने के कारण व्यापारी किला परिसर नही पहुचें। मंदिर के अंदर भी भक्तों के प्रवेश पर रोक रही और वे मंदिर गेट से ही पूजा-अर्चना एवं भगवान का दर्शन लाभ लिये है। इसी तरह देवतालाब सहित जिले के अन्य प्रसिद्व शिव मंदिरो में मेला लगता रहा है। इस वर्ष कोरोना का असर सभी जगह रहा।