Rewa : सरपंच ने तीन करोड़ का लोहा, सीमेंट बेंचा, GST बताई जीरो, छापामार कार्रवाई असलियत आई सामने
रीवा / Rewa News । रायपुर कर्चुलियान जनपद अंतर्गत पड़रिया गांव में स्थित ओम सांई ट्रेडर्स में मंगलवार को वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने छापामार;
रीवा / Rewa News । रायपुर कर्चुलियान जनपद अंतर्गत पड़रिया गांव में स्थित ओम सांई ट्रेडर्स में मंगलवार को वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस फर्म के संचालक सरपंच अनिल कुमार पटेल हैं जिनके द्वारा ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण की सामग्री की सप्लाई की जाती थी। लेकिन उनके द्वारा जीएसटी की चोरी लगातार की जा रही थी। बताया गया है कि फर्म संचालक द्वारा तीन करोड़ रुपये की सामग्री सप्लाई की गई लेकिन जीएसटी जीरो दिखा रहे थे।
वाणिज्यिक कर विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई में सरपंच का लंबा कारोबार उजागर हुआ है। जहां फर्म संचालक द्वारा 21 लाख रुपये सरेण्डर किये गये हैं। वाणिज्यिक कर विभाग की टीम द्वारा ओम सांई ट्रेडर्स को सील कर दिया गया है। वही दुकान की बिल, बैंक एकाउंट, स्टाक को जब्त कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई राज्य कर अधिकारी पियूष तिवारी के नेतृत्व में की गई। टीम में शैलेंद्र पाण्डेय, विकास सिंह, दिलीप सिंह, गरिमा शुक्ला शामिल रहीं।
रीवाः नशा के खिलाफ अभियान, पुलिस के हाथ लगा कोरेक्स और टेबलेट : Rewa News
Rewa Local News / प्रशासन ने JCB से ढहाया अवैध निर्माण
Rewa : अवैध सोनोग्राफी मशीन संचालित करने वाले फरार डाॅक्टर के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like