Rewa : घरो में तैयार की जा रही अवैध शराब, आबकारी ने यह की कार्रवाई, कारोबारियों में खलबली...
Rewa : घरो में तैयार की जा रही अवैध शराब, आबकारी ने यह की कार्रवाई, कारोबारियों में खलबली… रीवा / Rewa Crime News : अवैध एवं जहरीली शराब के
Rewa : घरो में तैयार की जा रही अवैध शराब, आबकारी ने यह की कार्रवाई, कारोबारियों में खलबली…
रीवा / Rewa Crime News : अवैध एवं जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में आबकारी विभाग द्वारा वृत्त मऊगंज ( Mauganj ) में कार्यवाही की गई। आबकारी के इस कार्रवाई से देशी शराब बनाने वाले कारोबारियों में हडकम्प मच गया। बताया जा रहा है कि कई घरों जहरीली शराब के साथ शराब बनाने के लिये तैयार मसाल को नश्ट करवाया है।
यहां हुई कार्यवाही
आबकारी विभाग के कार्यवाही में ग्राम कुशहा में संतरा बाई बसोर के मकान से 2 लीटर महुआ शराब, पूजा बसोर के मकान से 160 किग्रा महुआ लाहन, मीना बसोर के मकान से 6 लीटर महुआ शराब, लालमन बसोर के मकान से 4 लीटर महुआ शराब, सुरजिया बसोर के मकान से 35 किग्रा महुआ लाहन। आबकारी विभाग ने जब्त किया है। इसी तरह ग्राम माड़ो में चंदन जैसवाल के मकान से 3 लीटर महुआ शराब, ग्राम खर्रा में राजेश साकेत के मकान से महुआ शराब 2 लीटर बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं च के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
यह भी पढ़े : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने नेशनल हाइवे किया जाम : REWA NEWS
नष्ट करवाई शराब
आबकारी विभाग ने अलग-अलग घरो से शराब और महुआ, लाहन का सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट करवाया है। कार्यवाही के दौरान कुल 07 प्रकरणों में 17 लीटर महुआ शराब एवं 195 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
अवैध एवं जहरीली शराब के खिलाफ की कार्यवाही के दौरान मनोज कुमार बेलवंशी, प्रभारी मऊगंज, अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी रीवा, आशीष शुक्ला प्रभारी चाकघाट, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह परिहार, रामगोविन्द सिंह गहरवार, आरक्षक सतीश चंद्र तिवारी, उमाकांत तिवारी, प्रदीप सिंह चौहान, विद्या सिंह आदि शामिल रहें।