रीवा : पुराने बस स्टैण्ड में चला प्रशासन का बुल्डोजर, इस तरह की हुई कार्रवाई
रीवा / Rewa News : शहर के पुराने रेवांचल बस स्टैण्ड में शुक्रवार की दोपहर नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया। इस दौरान बस स्टैण्ड में जमा अतिक्रमण को हटाने की
रीवा : पुराने बस स्टैण्ड में चला प्रशासन का बुल्डोजर, इस तरह की हुई कार्रवाई
रीवा / Rewa News : शहर के पुराने रेवांचल बस स्टैण्ड में शुक्रवार की दोपहर नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया। इस दौरान बस स्टैण्ड में जमा अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान ननि कमिश्नर मृणाल मीणा, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला सहित अतिक्रमण उड़नदस्ता दल शामिल रहा।
व्यापारियों में मची खलबली
दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर बस स्टैण्ड में ननि अमला के पहुचने और कार्रवाई करते ही व्यापारियों में खलबली मच गई, हांलाकि अभी व्यापारियों को समझाइस दी गई है कि वे अतिक्रमण क्षेत्र से सामनों को हटा ले तथा बस स्टैण्ड को सुव्यवस्थित रखें
यह भी पढ़े : रीवा : कांग्रेस पर्यवेक्षक ने दावेदारों की टटोली नब्ज, महापौर व पार्षद की टिकट के लिये लगी कतार
हटाई गई बसें
कार्रवाई के दौरान ननि प्रशासन ने बस स्टैण्ड में खड़ी कंडम बसों को हटाया है। जिससे जगह खाली हो सकें और बसों को सही स्थान मिल सके।
व्यवस्थित किया जायेगा बस स्टैण्ड
नगर निगम के अधीक्षण यंत्री श्री शुक्ला ने बताया कि बस स्टैण्ड को व्यवस्थित किये जाने के साथ ही उसे साफ-सुथरा और सुदंर बनाये जाने के लिये यह कार्रवाई की जा रही है। बस स्टैण्ड का रंग-रोगन होने के साथ ही अतिक्रमण मुक्त बनाया जायेगा। जिससे वहां पहुचने वाले यात्रियों को समस्या न हो।