REWA NEWS: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वही दूसरी घटना में जंगल में मिली क्षत-विक्षत युवक की लाश
REWA NEWS: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वही दूसरी घटना में जंगल में मिली क्षत-विक्षत युवक की लाश REWA NEWS रीवा। विश्वविद्यालय थाना;
REWA NEWS: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वही दूसरी घटना में जंगल में मिली क्षत-विक्षत युवक की लाश
(REWA NEWS) रीवा। विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बोदाबाग में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चले। जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुये हैं। जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार चल रहा है।
80 वाटल नशीली कफ सिरप के साथ एक पकड़ाया
रीवा। एसपी राकेश कुमार सिंह के पाॅइंट में मनगवां थाना के सामने से एक होटल से बोरी में पैक लगभग 70 से 80 वाटल नशीली कफ सिरप एक आरोपी के साथ पुलिस ने पकड़ा है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थो का व्यापार काफी फैला हुआ है। जिसे देखते हुए सघन कार्यवाही की जा रही है।
फेसबुक आईडी में अपनी अश्लील फोटो देखकर चौक गई मां-बेटी, फिर उठाया यह कदम : SATNA NEWS
जंगल में मिली क्षत-विक्षत युवक की लाश
रीवा। अतरैला थाना अंतर्गत बुचंढा जंगल के नहर में अज्ञात युवक की लाश देखी गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अतरैला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लिया है तथा पहचाने कराने में जुटी है। हालांकि अभी पहचान नहीं हो पाई है। बताया गया है कि शव काफी पुराना लग रहा है जो क्षत-विक्षत हालत में हो चुका है।
रीवा: घर में बैठे विशालकाय अजगर मेहमान को देखकर चौंक गए लोग, वन विभाग ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन…