Rewa News : पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सज्जनपुर बाईपास पर स्थित ग्राम लोहरा के मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक में सवार दो युवक पेड़ से टकरा गए।;
Rewa News : पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत
सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सज्जनपुर बाईपास पर स्थित ग्राम लोहरा के मुख्य सड़क मार्ग पर अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक में सवार दो युवक पेड़ से टकरा गए। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची डायल 100 की मदद से घायल को जिला चिकित्सालय सतना में भर्ती कराया गया है। जहां घायल का उपचार जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक बाइक को काफी तेज गति से चला रहे थे जहां वाहन से नियंत्रण खो जाने के कारण दुर्घटना हो गई।